घाटशिला, मई 14 -- घाटशिला।अभियान फॉर ए बेटर टुमॉरो की एक सभा प्रोफेसर सुबोध कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सभा में भारत द्वारा चलाई जा रही ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की गई। पाकिस्तान के सरपरस्ती में विगत 22 अप्रैल को पहलगांव में हुई कायराना आतंकी हमले की निंदा की गई और उसके जबाव में भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की गई। साथ ही इस ऑपरेशन में शहीद हुएं भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।उपस्थित सदस्यों ने हताहत हुए सैनिकों और आम नगरियों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और आतंक के खिलाफ भारत सरकार की सामरिक और कूटनीतिक प्रयासों का समर्थन किया। ब्रजकिशोर दास ने कहा कि सीमा पार आतंक के खात्मे के लिए सरकार ने जिस तरह के कदम उठाए हैं वह अत्यंत ही सराहनीय है। तत्कालीन परिस्थितियों में हम सभी नागरिकों को एकजुटता का परिचय देना चाहिए।...