बुलंदशहर, दिसम्बर 3 -- नगर में नगर पालिका द्वारा पुलिस टीम के सहयोग से चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान महज खाना-पूर्ति बनकर रह गया है। कार्रवाई के कुछ ही दिनों बाद अतिक्रमणकारियों ने फिर से सड़क किनारे कब्जा जमाना शुरू कर दिया है, जिसके चलते कई मार्गों पर रोजाना जाम की स्थिति बनने लगी है। बताते चलें कि नगर पालिका ने पुलिस के सहयोग से नगर के विभिन्न मार्गों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था। साथ ही लोगों के चेतावनी दी थी कि यदि फिर से अतिक्रमण किया तो जुर्माना वसूला जाएगा, लेकिन अभियान का अतिक्रमणकारियों पर असर होता दिखाई नहीं दे रहा है। स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसके अलावा वेंडिंग जोन बनाए जाने के बावजूद बाजार क्षेत्र में फड़, खोखा, रेहड़ी व ठेली लगाने वालों ने सड़कों पर दोबारा डेरा जमा लिया है। सड़क किनारे फैलते अतिक्रमण से राहगीरों को परेशान...