इटावा औरैया, नवम्बर 11 -- इटावा, संवाददाता। भूमि विवादों का प्राथमिकता से निस्तारण करने और जमीनों, तालाबों से अवैध कब्जे हटाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में मंगलवार को 3.53 हेक्टेयर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया गया। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला के निर्देशन में जिले की सभी की तहसीलों में यह अभियान चलाया गया। मंगलवार को इस अभियान के लिए 12 गांव का चयन किया गया था। इन गांवों में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीमों ने पहुंचकर जमीनी विवाद से संबंधित 45 मामलों का निस्तारण किया। इसी अभियान के दौरान जिन जमीनों पर अवैध कब्जा कर लिया गया था, उन्हें कब्जा मुक्त भी कराया गया। इसमें 16 नाली, 16 रास्ते, एक तालाब, 2 बंजर भूमि और 4 अन्य प्रकार की भूमि शामिल हैं। सभी तहसीलों में संबंधित उप जिलाधिकारियों के ने...