संतकबीरनगर, सितम्बर 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा सप्ताह के तहत क्षय रोग विभाग महिला मरीजों को खोजने के साथ-साथ उनका इलाज करेगा। महिलाओं और बच्चियों के लिए विशेष कार्यक्रम शुरुआत की जा रही है। इसके लिए रूट प्लान तैयार कर जिले की प्रत्येक महिलाओं तक पहुंच और उन्हें क्षय रोग के बारे में जानकारी मुहैया कराने की तैयारी है। सेवा पखवारा कार्यक्रम 17 सितम्बर से लेकर दो अक्टूबर तक संचालित किया जा रहा है। पखवारे भर के इस कार्यक्रम में महिलाओं और किशोरियों की विशेष निगरानी की जाएगी। चिन्हित महिलाओं को क्षय रोग बीमारी के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही बीमारी निकलने पर उनकी पूरी जांच और फ्री में दवाएं दी जाएंगी। ताकि जिले की सभी महिलाएं टीबी की बीमारी से पूरी तरह से मुक्त हो सकें। इस ...