संभल, मई 29 -- परिवहन विभाग ने मई माह में ओवरलोडिंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान विभाग ने 56 ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की। इन वाहनों से कुल 18 लाख रुपये का समन शुल्क वसूला गया। एारटीओ पीके सरोज ने बताया कि ओवरलोडिंग के मामलों में कठोर कार्रवाई की जा रही है। परिवहन विभाग ने ट्रांसपोर्ट मालिकों और चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। वाहन मानक वजन सीमा के अनुसार ही लदे होने चाहिए। साथ ही सभी कागजात अपडेट होने चाहिए। परिवहन विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...