कन्नौज, अप्रैल 8 -- कन्नौज, संवाददाता। क्षेत्राधिकारी यातायात कुलबीर सिंह के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफाक खान ने टीम के साथ शहर के सरायमीरा बस स्टैंड के आसपास विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अवैध रूप से खड़े वाहनों के सहित कुल 41 चालान किए गए। कई वाहनों को चेक किया गया जिनमें कागजात पूरे नहीं थे उन पर भी कार्रवाई हुई। वही दो वाहन चालक नशे की हालत में पाए गए। दोनों वाहनों को कोतवाली में निरुद्ध कर दिया गया। यातायात प्रभारी आफाक खान ने बताया कि कि कई ई रिक्शा जिन पर नंबर प्लेट डीलर द्वारा जारी कर दी गई है। परंतु एआरटीओ कार्यालय से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी ही नहीं हुआ। ऐसे वाहन सीज किए जा रहे हैं। यातायात प्रभारी द्वारा अपील भी की गई कि जिन ई रिक्शा चालकों के पास गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नहीं है या ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। वह ई-रिक्शा न...