बेगुसराय, मई 23 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले में 26 मई से 28 मई 2025 तक कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड व वय वंदना कार्ड निर्माण के लिए अभियान चलाया जाएगा। डीएम तुषार सिंगला ने सभी संबंधित विभागों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक कर यह निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि बेगूसराय जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण का लक्ष्य 27 लाख 09 हजार 676 है। इसमें से अब तक 11 लाख 28 हजार 34 लाभार्थियों का ही आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। डीएम ने कहा कि शत-प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बने, इसके लिए सरकार तीन दिनों का विशेष कैंप लगा रही है। इसके लिए पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, जनवितरण प्रणाली के दुकानों सहित अन्य जगहों पर कैंप लगाया जायेगा। वहां लाभुक अपना आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे। स...