अमरोहा, नवम्बर 14 -- अमरोहा। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर जिला पुलिस ने गुरुवार को वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाया। अभियान ने नौ वारंटी व आठ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की। एसपी के मुताबिक अमरोहा नगर पुलिस ने छह वारंटी व एक वांछित, डिडौली पुलिस ने एक वारंटी, बछरायूं पुलिस ने दो वारंटी, नौगावां सादात पुलिस ने तीन व रजबपुर एवं रहरा पुलिस ने दो-दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। एसपी ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...