पीलीभीत, मई 25 -- पीलीभीत, संवाददाता। डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह के निर्देश पर अभियान चलाकर नगर क्षेत्र से 12 आवारा गौवंशों को पकड़कर गौशाला भेजा गया। इसके साथ ही शहर में नाला-नालियों में गंदगी साफ कराने के लिए कई मोहल्लों निरंजनकुज, बल्लभनगर कालोनी एवं मोहल्ला फारूख के नाला- नालियों में साफ सफाई की गई। समाज सेवी अनिल कमल ने गर्मी के दृष्टिगत शहर में वाटर कूलर रखवाएं, जिससे गर्मी में लोगों को शीतल जल प्राप्त हो सके। हीटवेव के दृष्टिगत नगर पालिका की टीम ने स्टेशन रोड व टनकपुर रोड़ पर पानी का छिडकाव कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...