बोकारो, मई 23 -- बोकारो, प्रतिनिधि। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आगामी 26 मई से 26 जून तक सभी संस्थानों में तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रैली, बैठक, शपथ कार्यक्रम व हस्ताक्षर अभियान शामिल है। इसको लेकर शुक्रवार को शहरी स्वास्थ्य केन्द्र के सभी पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में बैठक की गई। बैठक में एनयूएचएम के नोडल पदाधिकारी डॉ सेलिना टुडू ने बताया कि बोकारो जिला के सभी 40 शहरी स्वास्थ्य संस्थानों में तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। लोगों को तम्बाकू छोड़ने के लिए तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र सदर अस्पताल की ओपीडी संख्या 13 से जोड़ना है। वहीं जिला परामर्शी मो असलम ने बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति तम्बाकू छोड़ने के उपाय की जानकारी ले...