भभुआ, अप्रैल 15 -- नए सत्र में नामांकन के लिए प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में नामांकन के लिए अभिभावकों के बीच चलाया जा रहा था अभियान प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने घर-घर जाकर अभिभावकों को प्रेरित किया पहली से 15 अप्रैल तक नामांकन के लिए शिक्षा विभाग का चला अभियान ग्राफिक 10 हजार छात्रों का हुआ है पहली कक्षा में नामांकन 64 सौ छात्रों का हुआ है 2 से 7 तक में नामांकन (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग द्वारा पहली से 15 अप्रैल तक चलाए गए जारूकता अभियान से जिले के सरकारी विद्यालयों में 16400 बच्चों ने नया नामांकन कराया। इनमें से 10 हजार बच्चों ने पहली कक्षा में एवं कक्षा दो से सात तक में 6400 बच्चों का नामांकन हुआ है। विभाग के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़नेवाले बच्चों का पहली कक्षा में नामांकन लिया गया। पांचवीं कक्ष...