कन्नौज, अगस्त 25 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर के प्रमुख स्थानों पर यातायात निरीक्षक में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें एक लोडर समेत 20 वाहनों के चालान किए गए। वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। रविवार को टीएसआई अरशद अली ने नगर में जीटी रोड चौराहा, रामगंज तिराहा, तिर्वा रोड के अलावा कस्बा समधन समेत कई स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने आमजन को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया। टीएसआई ने बताया कि खुद यातायात नियमों को जाने और दूसरों को भी समझाने का प्रयास करें, ताकि लोग यातायात नियमों के प्रति सजग हों। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट लगा कर चलने वाले बाइक सवार लोगों को हेलमेट लगाने की हिदायत दी। और जागरूक किया। इसके अलावा टेंपो, ई रिक्शा चालकों ...