सासाराम, सितम्बर 28 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। विद्युत बोर्ड द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा और जागरूकता के उद्देश्य से 25 सितंबर से एक अक्टूबर तक 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना व साइबर ठगी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत दुर्गा पूजा पंडालों और उत्सव स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट, कैनोपी, सूचना स्टॉल और फ्लैक्स पोस्टरों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावे पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जागरूक किया जा रहा है। विद्युत अधीक्षण अभियंता सासाराम इंद्रदेव कुमार ने कहा कि विद्युत बोर्ड द्वारा सेवा पखवाड़ा के दौरान शिविर आयोजित कर उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत मिल रही 125 यूनिट निःशुल्क बिजली तथा बिजली से संबंधित सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गयी। कहा कि अब तक शिविर में 312 आ...