बिजनौर, जून 28 -- बिजनौर। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले भर में अभियान चलाकर दो दिन के भीतर खाद्य तेलों के 35 नमूने भरे गए। फोर्टिफाइड ऑयल व यूज्ड कुकिंग ऑयल सहित सभी के नमूने जांच को प्रयोगशाला भेजे गए हैं। सहायक आयुक्त खाद्य नादिर अली ने बताया, कि आम जनमानस का खाने का तेल गुणवत्तापरक मिल रहा है अथवा नहीं, इसी उद्देश्य को लेकर सरकार के निर्देशों के क्रम में जिले भर में अभियान चलाकर नमूने लिए गए। लिए गए नमूनों में अलग-अलग ब्रांड जैसे सर्वोत्तम ब्राण्ड, इंडिपेंडेंस ब्राण्ड, गुड लाइफ ब्राण्ड, फोर्चयुन ब्राण्ड, फस्र्ट क्रॉप ब्राण्ड, धारा ब्राण्ड, ऑलिव स्मार्ट ब्राण्ड आदि से फोर्टिफाइड खाद्य तेल के नमूने संग्रहित किए गए, जबकि अलग-अलग स्थानों पर निर्माण में इस्तेमाल किए जा रहे खाद्य तेल के नमूने कढ़ाही से संग्रहित किए गए। ये भी निर्देश दिए गए, क...