बलरामपुर, नवम्बर 15 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम बभनपुरवा में मतदाता पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ ने बूथ संख्या-438 पर गणना प्रपत्र का घर-घर जाकर वितरण किया। बीएलओ ने गृह स्वामी से जानकारी प्राप्त कर गणना प्रपत्र को भराकर उस पर गृह स्वामी का हस्ताक्षर बनवाकर उन्हें एक प्रति सौंप दी। शुक्रवार को मौके पर पहुंचे तहसीलदार उतरौला बीरेंद्र कुमार ने घरों पर बांटे गए प्रपत्र की जानकारी की और प्रपत्र भरने में आने वाली कठिनाईयों का समाधान किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व अधिकारी मौजूद रहे। तहसीलदार उतरौला ने बताया कि उतरौला तहसील में 463 बूथ होने पर 463 बीएलओ की ड्यूटी लगायी गई है। सभी बीएलओ को गणना प्रपत्र व अन्य सहायक सामग्री दे दी गई है। सभी बीएलओ को इसके लिए प्रशिक्षित भी किया गया है। इससे प्रपत्र भरवाने में ते...