महाराजगंज, नवम्बर 26 -- महराजगंज, निज संवाददाता। एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में मंगलवार को जिले भर में एक साथ बैंकों की जांच का अभियान चलाया गया। बैंकों एवं एटीएम परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और संदिग्धों पर निगरानी रखने के लिए चलाए गए अभियान में परिसरों की जांच कर सुरक्षा व्यवस्था परखने के साथ ही संदिग्धों की तलाशी लेकर पूछताछ की गई। लोगों को धोखाधड़ी एवं लूट से सुरक्षित रखने के लिए जागरूक किया गया। अभियान के दौरान सभी थानाध्यक्षों/प्रभारी निरीक्षकों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित बैंकों में पहुंचकर जांच की गई। इस दौरान टीम ने बैंक परिसर एवं प्रवेश द्वार की गहन चेकिंग की। सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की जांच की गई। सुरक्षा गार्डों की तैनाती एवं सतर्कता की समीक्षा के साथ ही एटीएम बूथों का निरीक्षण तथा संदिग्ध...