सिद्धार्थ, जनवरी 10 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिले में बाल श्रम उन्मूलन को लेकर शुक्रवार को सघन अभियान चलाया गया। श्रम विभाग, जिला टास्क फोर्स, एएचटी पुलिस, बाल संरक्षण अधिकारी, चाइल्ड लाइन तथा संबंधित सामाजिक संगठनों की संयुक्त टीम ने नौगढ़ एवं उस्का बाजार में छापेमारी कर बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया। अभियान के दौरान पकड़ी एवं उसका बाजार स्थित एचआर मार्का ईंट भट्ठों तथा नौगढ़ में होटल का निरीक्षण की गई। नौगढ़ रेलवे क्रासिंग के पास एक छोले भटूरे की दुकान पर तीन नाबालिग बच्चे श्रम करते हुए पाए गए। टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया गया और उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। रेस्क्यू किए गए बच्चों से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह सामने आया कि उन्हें कम मजदूरी, लंबे समय तक कार्य...