कन्नौज, अक्टूबर 27 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड कार्यालय में बीडीओ ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सचिवों के साथ बैठक कर फैमली आईडी की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कई सचिवों को अभियान चलाकर फैमली आईडी बनाए जाने के निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य ने सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक का मुख्य उद्देश्य फैमिली आईडी की प्रगति की समीक्षा करना था। इस दौरान उन्होंने विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। बीडीओ ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि प्रत्येक पंचायत में फैमिली आईडी की संख्या को बढ़ाया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कार्य प्राथमिकता पर पूरा किया जाना चाहिए। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि जिन पंचायतों में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार फैमिली आईडी नहीं बनाई जाएगी, वहा...