गढ़वा, मार्च 21 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर नशामुक्त करने की आवश्यकता है। पुलिस प्रशासन की ओर से समय-समय पर नशामुक्ति अभियान को लेकर जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाता है, लेकिन इसके लिए निरंतर कार्य करने की जरूरत है। नियमानुसार सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के आसपास गुटखा सहित अन्य सामग्री की बिक्री नहीं करने की हिदायत दी गई है। उक्त हिदायत के विपरीत स्कूलों के आसपास की गुमटियों में खुलेआम प्रतिबंधित सामग्रियों की बिक्री की जा रही है। उसके कारण उसके जद में स्कूली बच्चे और अन्य बच्चे आ रहे हैं। उनपर इसका बुरा असर पड़ रहा है। शिक्षण संस्थाओं के आसपास तंबाकू युक्त सामग्री बिक्री करते पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कारवाई का प्रावधान है लेकिन कार्रवाई में शिथिलता के कारण से तंबाकू उत्पादों की बिक्री होती ...