मुरादाबाद, नवम्बर 27 -- मुरादाबाद। एसएसपी सतपाल अंतिल के निर्देश पर बुधवार रात नशे के सामान के तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान सिविल लाइंस, भोजपुर, कटघर और बिलारी पुलिस ने अलग-अलग स्थान से पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। सिविल लाइंस एसएचओ मनीष सक्सेना ने बताया कि अगवानपुर चौकी प्रभारी सुनील राठी की टीम ने छजलैट के गांव बीबीपुर निवासी फईम को गिरफ्तार कर उसके पास से 1.26 किग्रा चरस और इसी गांव के इकराम को शेरुआ चौराहे के पास से 1.34 किग्रा चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी फईम पर 9 और इकराम पर दो मुकदमे पहले से दर्ज हैं। इसी तरह कटघर थाना क्षेत्र में एसआई कपिल कुमार की टीम ने रहमतनगर गली नंबर 8 निवासी फिरासत उर्फ लाला को 1 किलो 140 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। मुगलपुरा में एसआई मजहर रिहान की टीम ने बरबलान के कोकाशाह मस्जिद के पा...