सासाराम, मई 2 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर निगम द्वारा शुक्रवार को शहर की पुरानी जीटी रोड किनारे से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। बताया जाता है कि कलेक्ट्रेट से लेकर करगहर मोड़ तक अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त के निर्देश पर सिटी मैनेजर समेत अन्य पदाधिकारियों की टीम ने पुलिस के सहयोग से अभियान चलाया। सड़क के दोनों ओर लगे दुकानों को हटाया। उन्हें चेतावनी दी गई कि दोबारा दुकान लगाने पर उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। कहा पुरानी जीटी रोड किनारे ठेला-खोमचा लगाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। सिटी मैनेजर मो. अफसार ने बताया कि सब्जी, ठेले व खोमचा वालों के लिए स्थल चिन्हित किया गया है। बावजूद इसके सड़क किनारे ठेले व दुकानें लगायी जा रही है। कहा जब तक वेंडिंग जोन नहीं थी, तब तक सड़क किनारे सब्जी, फल व अन्य सामग्री की द...