देवरिया, नवम्बर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रोड एवं पोस्टमार्टम रोड पर बुधवार को अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद देवरिया ने जेसीबी से अतिक्रमण हटाने के साथ ही अतिक्रमण कर रखी गई गुमटियों को उठवा ले गई। जिससे घंटो इस सड़क पर दुकानदारों में खलबली मची रही। शहर के सिविल लाइन, मेडिकल कालेज रोड, पोस्टमार्टम रोड समेत अन्य जगहों पर नाले के ऊपर एवं सड़क के किनारे अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण कर दुकानें लगाई जा रही है। जिससे आए दिन इन सड़कों पर जाम जैसी स्थित उत्पन्न हो जा रही है। बुधवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया गया। इन सड़कों पर अतिक्रमण कर लगाई गई अस्थायी दुकानों को नगर पालिका के कर्मचारियों ने जेसी...