बिजनौर, जून 14 -- नूरपुर। विद्युत वितरण उपखण्ड नूरपुर के अंतर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र नूरपुर, उमरी व मदारीपुर ककराला में विद्युत चोरी की रोकथाम एवं राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को नूरपुर टाउन, गांव कुण्डा खुर्द, राहूनंगली तथा हकीमपुर नारायण उर्फ नंगला में अभियान के दौरान 2.20 लाख की वसूली की गई तथा 53 बकायादार उपभोक्ताओ की लाईन विच्छेदित की गई। धारा 138 बी के अंर्तगत कैलाशो देवी व राजीव कुमार निवासी गांव छज्जुपुरा की कार्रवाई की गई। मैहताब निवासी गांव आजमपुर, अशरफ अली मौहल्ला व अब्दुल हमीद मौहल्ला शहीद नगर नूरपुर, शकील अहमद व शहीद हुसैन मौहल्ला हजरत नगर नूरपुर व रफत सुल्तान मौहल्ला हजरत नगर नूरपुर के विरूद्ध धारा 135 में कुल आठ व्यक्तियों के विरुद्ध विद्युत चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी गई। आकस्मिक निरीक...