मुंगेर, मई 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता : शहर की मुख्य सड़क व बाजार को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त रखने के उद्देख्य से शुक्रवार की दोपहर नगर आयुक्त कुमार अभिषेक के आदेश पर नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। शुक्रवार की दोपहर 01 बजे तक मुख्य बाजार व सड़क से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। इस दरम्यान 8 दुकानदारों से 13 सौ रुपया जुर्माना भी वसूल किया गया। सड़क किनारे लगे कई बांस बल्ला व चौकी को नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में हटाया गया। लेकिन शाम 5 बजे पुन: बाजार की मुख्य सड़कें अतिक्रमित हो गई और सड़क पर फुटपाथी दुकानदार और ठेला पर फल सब्जी बेचने वालों का कब्जा हो गया। जानकारी के अनुसार लोक स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी के नेतृत्व में अतिक्रमण प्रभारी दिनेश कुमार और रोड जमादार विश्वनाथ प्रसाद द्वारा शुक्रवार दोपहर 11 से 01 बज...