पटना, मई 9 -- राज्यभर में अभियान चलाकर अगले तीन महीने में 11 लाख 36 हजार राशन कार्ड बनाए जाएंगे। इसको लेकर विशेष रूप से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति टोलों में शिविर लगाकर कार्ड बनाये जाएंगे। इसको लेकर खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों (एसडीओ) और जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया है। इसको लेकर विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार समीक्षा बैठक में राशन कार्ड निर्माण में तेजी लाने को कहा है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में स्वीकृति के विरुद्ध अभी 11 लाख 36 हजार राश कार्ड की रिक्ति है। इनमें एक लाख 84 हजार कार्ड अंत्योदय के तहत है। इस रिक्ति को तत्काल पूरा करना है। इसके लिए जिलों को कहा गया है कि योग्य परिवारों का राशन कार्ड शीघ्र बनाएं, ताकि उन्हें इसका लाभ मिले। राशन कार्ड बनाने को लेकर जिलो...