एटा, अप्रैल 19 -- शनिवार को एआरटीओ ने कसबा अलीगंज क्षेत्र में अभियान चलाया। अभियान के दौरान दो डग्गेमार वाहनों को सीज किया गया साथ ही जुर्माना भी किया गया है। कई वाहनों के फिटनसे भी चेक की गई। एआरटीओ प्रशासन सतेन्द्र कुमार ने बताया कि शनिवार को अलीगंज क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। कागजात, वाहनों की फिटनेस चेक की गई। संपूर्ण दस्तावेज व फिटनेस न होने पर दो डग्गेमार वाहन को सीज किया गया साथ ही अन्य वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई। 58 हजार रूपये चालान भी किया गया। एआरटीओ ने सख्त हिदायत देते हुए कहा अभियान निरंतर चलता रहेगा। कोई भी डग्गेमार वाहन सड़क पर फर्राटा भरते नजर आया। चालान की कार्रवाई के साथ-साथ वाहन सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। यातायात नियम का उल्लंघन ना करें। यातायात नियमों के अनुसार चलें। कार्रवाई से डग्गेमार वाहन चालकों में ...