अमरोहा, जून 4 -- यातायात पुलिस ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर जोया एवं संभल चौराहा क्षेत्र में कार्रवाई की गई। अभियान का नेतृत्व टीएसआई अनुज कुमार मलिक ने किया। बताया कि अतिक्रमण हटाने के साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी जा रही है कि अगर उन्होंने दोबारा अतिक्रमण किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान एक बार की कार्रवाई नहीं है, बल्कि इसे नियमित रूप से चलाया जाएगा, ताकि शहर की सड़के अतिक्रमण मुक्त रह सकें। क्योंकि अतिक्रमण के कारण जाम लगने से न सिर्फ यातायात बाधित होता है बल्कि आम लोगों को भी आवाजाही में परेशानी होती है। वहीं, टीएसआई ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया। कहा कि दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाएं व चार पहिया वाहन चालक हमेशा सीट बेल्ट लगाकर व...