महाराजगंज, मई 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा नगर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भारत सरकार के सहयोग से प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मेडिकल विंग द्वारा मिशन स्पंदन के तहत नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया। स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज, चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व रेलवे स्टेशन परिसर में पहुंच कर नशे के खिलाफ जागरूकता वाहन द्वारा सुंदर व आकर्षण झांकी दिखाकर तथा एलईडी के माध्यम से मोटिवेशनल वीडियो दिखाया जा रहा है। मानव जीवन को तनाव मुक्त, व्यसन मुक्त बनाने के लिए ब्रम्हकुमारी संस्था के माउंट आबू से आये कर्णवीर ने व्यसन से होने वाले नुकसान एवं उससे बचने के उपाय बताकर लोगों को नशे से दूर रहने की प्रतिज्ञाएं व शपथ दिल...