बहराइच, मई 17 -- बहराइच, संवाददाता। तहसील कैसरगंज में डीएम मोनिका रानी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ। डीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समय पर और गुणवत्तापरक शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी राम नयन सिंह, सीडीओ मुकेश चन्द्र, डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार, एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह आदि अधिकारी मौजूद थे। डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कहा कि बीडीओ, लेखपाल, कानूनगो व सचिव अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर नाली, नालों व चकरोड़ों से 15 दिनों के अन्दर अवैध अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए आवश्यकतानुसार पुलिस प्रशासन का सहयोग लेते हुए चकमार्गों को अवैध कब्ज़ों से मुक्त कराया जाय। उन्होनें कहा कि 15 दिन बाद इस अभियान की समीक्षा होगी। उन्होने...