मिर्जापुर, जून 1 -- मिर्जापुर,संवाददाता। प्लास्टिक मुक्त जनपद अभियान के अंतर्गत रविवार को जनपद के बारहो ब्लाकों के ग्रामपंचायतों में प्लास्टिक एकत्रित कर ग्रामसभा के आरआरसी सेंटर पर ई-रिक्शा के माध्यम से भेजवा कर एकत्रित किया गया। जहां सूखा-गिला और प्लास्टिक को अलग-अलग कर उनका निस्तारण किया जाएगा। जिला पंचायतराज अधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में चले प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में सभी ब्लाकों के सहायक विकास अधिकारी पंचायत अपने मुख्यालय के ग्राम पंचायत,ब्लाक के सबसे बड़े बाजार के अभियान में भाग लिया। इसके अलावा अलग-अलग ग्राम पंचायत में खंड प्रेरक,ग्राम सचिव अपने क्षेत्र के दो ग्राम पंचायतों,सफाई कर्मी एवं पंचायत सहायक अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में भाग लियाा। इसके अलावा स्वच्छाग्रहीअपनी ग्राम पंचायत में जन समुदाय के साथ जबकि ग्राम प्र...