अमरोहा, जून 18 -- मंगलवार को बिजली विभाग की टीम ने विद्युत उपकेंद्र से जुड़े 16 बकाएदारों के कनेक्शन काटे। करीब एक लाख 50 हजार रुपये की बकाया वसूली भी की गई। कस्बे के भीमा सुल्तानपुर रोड पर विभागीय टीम ने बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर कनेक्शन काटने के साथ ही मीटर व केबल भी उतारे। चार खराब मीटर की जगह नए मीटर लगाए गए। दो कनेक्शन ऐसे भी मिले, जिन पर लोड अधिक था, उनकी चेकिंग रिपोर्ट बनाई गई। इस दौरान एक्सईएन राजेश प्रसाद, एसडीओ राजेंद्र प्रसाद, जेई नवीन कुमार समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...