मुजफ्फरपुर, मई 6 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। अपराधियों को संरक्षण देने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। किराए के कमरे से शराब व हथियार जब्ती के बाद एसडीपीओ ने थानेदारों को इस संबंध में निर्देश दिया है। कहा है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर किराएदारों का सत्यापन करें। बिना सत्यापन और संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर मकान मालिकों के खिलाफ कानूनी कारवाई करें। बता दें कि सदर पुलिस ने तीन दिन पूर्व मझौली धर्मदास स्थित शुभम कुमार के मकान में छापेमारी कर किराए के कमरे से 64 लीटर विदेशी शराब के साथ एक पिस्टल, तीन गोली और एक कार जब्त की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...