हाथरस, नवम्बर 19 -- हाथरस। शहर में बिना रजिस्ट्रेशन और पंजीकरण के चल रहे ई-रिक्शाओं के खिलाफ नगर पालिका परिषद द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान चलाकर बिना रजिस्ट्रेशन और पंजीकरण चलने वाले ई-रिक्शाओं का पंजीकरण और रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। मंगलवार को शहर के तालाब चौराह पर नगर पालिका परिषद टीम ने अभियान चलाकर लगभग 60 ई-रिक्शा का आंशिक शुल्क लेकर पंजीकरण किया। साथ ही ई-रिक्शा चालकों को सात दिन के अंदर बकाया पैसा जमा करने के लिए सात दिन का समय दिया गया। शहर में बड़ी संख्या में हजारों की संख्या में ई-रिक्शा दौड़ रहे हैं। जिसमें कई ऐसे में जो एक स्थान से दूसरे स्थान पर माल पहुंचाने का काम कर रहे हैं। लेकिन अधिकांश ई-रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन और पंजीकरण के दौड़ रहे हैं। बढ़ती ई-रिक्शाओं की संख्या की वजह से शहर में लगातार हादसे भी बढ़ रहे हैं...