संभल, मई 31 -- पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के आदेश पर बालश्रम के खिलाफ जिलेभर में सघन अभियान चलाया गया। चाइल्डलाइन टीम के साथ थाना एएचटी प्रभारी सत्य विजय सिंह ने बबराला, गुन्नौर और जुनावई क्षेत्र के दुकानों, प्रतिष्ठानों और ईंट-भट्ठों पर औचक निरीक्षण कर नौ बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया। इन बच्चों से मजदूरी करा रहे प्रतिष्ठान मालिकों के खिलाफ बाल श्रम निषेध कानून के तहत कार्रवाई की गई है। अभियान के दौरान भट्ठा मालिकों, ठेकेदारों और मजदूरों को जागरूक भी किया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से काम कराना दंडनीय अपराध है। उन्हें 1098, 1090, 112, 108, 1076, 181 जैसे टोल-फ्री नंबरों की जानकारी दी गई, ताकि कोई भी व्यक्ति या बच्चा मदद के लिए इन पर संपर्क कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...