पाकुड़, जून 28 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव, अवैध भंडारण के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार जानकारी लिया। बैठक में जानकारी दी गई कि अप्रैल से मई माह में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के मामलों में 15 एफआईआर दर्ज कराते हुए 71 वाहन जब्त किए गए। उपायुक्त द्वारा खनन टास्क फोर्स को कार्रवाई तेज किए जाने का निर्देश दिया गया। ओवरलोड वाहनों पर भी नियमसंगत कार्रवाई तथा फर्जी खनिज चालान की जांच करने का निदेश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि अवैध गतिविधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए। उपायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा ...