मुंगेर, सितम्बर 17 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। 17 सितंबर 2025 से 16अक्टूबर 2025 तक एक माह चलने वाले पोषण माह के कार्यान्वयन एवं सफलता के लिए डीडीसी अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आईसीडीएस ,स्वास्थय विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास, कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग के साथ सोमवार की देर शाम बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी पोषण माह के सात सूत्री थीम पर चर्चा की गई, जिसमें प्रमुख तौर पर स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार भागीदारी एवं छोटे बच्चों का आहार, मोटापा नियंत्रण प्रमुख रूप से शामिल है। बैठक में डीडीसी श्री सिंह ने कहा कि इस अभियान में किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिये। इस अभियान का हमलोग पूरी निष्ठा के साथ सफल बनाएं। इसी उद्देश्य के साथ हमलोगों को काम करना है। एक माह चलने वाले कार्यकर्मों को विभिन्न स्तर पर अंगनबाड़ी, पंचायत, प्रखंड एव...