आजमगढ़, दिसम्बर 17 -- आजमगढ़। जिले में पूर्व में विशेष अभियान में चलाकर भले ही निराश्रित गोवंशों को पकड़वाया गया हो, लेकिन सच्चाई यह हैकि आज भी किसानों के खेतों और सड़कों पर निराश्रित गोवंश घूम रहे हैं। यह निराश्रित गोवंश किसानों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। इतना ही नहीं इन निराश्रित गोवंशों से सड़क दुर्घटना भी हो रही है। सीवीओ डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि निराश्रित गोवंशों को संरक्षित करने के लिए शासन के निर्देश पर विशेष गोवंश संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...