लखनऊ, दिसम्बर 3 -- कानपुर रोड और आसपास, इन्दिरा नगर बंधा रोड पर दूसरे दिन दोबारा नगर निगम ने अभियान चलाया। ऐसे में यह सोचकर कि अब जल्दी कार्रवाई नहीं होगी, वापस ठेले-खोमचे लगाने वाले पकड़ में आ गए। नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य है कि प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कराना है। जोन-05 में विशेष अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। नटखेडा रोड से जय प्रकाश नगर चौराहा, गीतापल्ली आजाद डेरी तिराहा, पकरी पुल तक तथा वार्ड-चित्रगुप्त नगर के केसरीखेड़ा फाटक रोड किनारे किए गए अस्थायी अतिक्रमणों को हटाया गया। अभियान के दौरान 20 ठेले, 4 गुमटी और 15 काउंटर हटाए गए। अतिक्रमणकारियों को दोबारा कब्जा न करने की चेतावनी भी दी गई। इसी क्रम में गंदगी फैलाने और प्रतिबंधित पॉलीथीन के प्रयोग के व...