खगडि़या, अगस्त 12 -- बेलदौर । एक संवाददाता। सोमवार को नगर पंचायत बेलदौर के द्वारा चलाए गए दो दिवसीय अभियान के पहले दिन चालीस हज़ार रूपये की होल्डिंग टैक्स की वसूली की गई। इसके तहत इस कार्य में लगे नगर पंचायत के लगभग एक दर्जन कर्मियों ने बेलदौर बाजार में डोर टू डोर अभियान चलाया। इस अभियान के तहत प्रथम दिन लगभग आधा दर्जन होल्डर से करीब 40 हजार रुपए की होल्डिंग टैक्स वसूली की गई। कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया की टैक्स वसूली के लिए नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बेलदौर नगर पंचायत के 14 वार्डो में 67 सौ होल्डिंग धारी हैं। टैक्स चुकता नहीं करने वालों पर बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। फोटो : 32 सोमवार को बेलदौर बाजार में एक होल्डिंग घारक से टैक्स व...