कौशाम्बी, अप्रैल 14 -- बगैर पंजीयन सड़कों पर सवारी ढोने वाले ई-रिक्शा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान पीटीओ डॉ. संतोष कुमार तिवारी ने 16 को अलग-अलग थानों में सीज किया। इस दौरान ओवरलोड मिले दो ट्रकों को पकड़कर सिराथू चौकी ले गए। जगह नहीं होने पर ऑनलाइन चालान कर धनराशि जमा कराते हुए उन्हें छोड़ दिया गया। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर एक अप्रैल से जिले में अपंजीकृत ई-रिक्शा व तिपहिया वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग व यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सोमवार को पीटीओ ने नौ ई-रिक्शा सैनी व सात मंझनपुर कोतवाली में सीज कर दिया। इस दौरान सैनी व मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में बगैर पंजीयन, नम्बर प्लेट के चलने वाले ई-रिक्शा चालकों में हड़कम्प रहा। इसके अलावा उन्होंने सिराथू में दो ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा। दोनो को पीटीओ सिराथू चौकी...