सीतामढ़ी, मई 30 -- शिवहर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले में गुरुवार को 3200 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इस योजना के तहत चार दिनों में जिले में 8 हजार 188 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। इस योजना के जिला समन्वयक साहिब सिंह ने बताया कि गुरुवार को जिले के पिपराही प्रखंड में 479, पुरनहिया प्रखंड में 403, तरियानी प्रखंड में 781 तथा शिवहर प्रखंड में 512 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इस योजना के तहत प्रथम दिन 26 मई को 1337, दूसरे दिन 27 मई को 3651 तथा तीसरे दिन 28 मई को 862 आयुष्मान कार्ड बनाए गए थे। मालूम हो कि इस योजना के तहत जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान 36 हजार 454 आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमे...