सुल्तानपुर, अगस्त 6 -- सुलतानपुर। अगस्त माह का आगाज होते ही शासनादेश पर आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधान में 'हर घर तिरंगा अभियान-2025' का भी आगाज हुआ। अभियान के प्रथम चरण में बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से परिषदीय विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया गया। आठ अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पहले दिन कंपोजिट विद्यालय जयसिंहपुर, कूरेभार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कादीपुर में रंगोलीऔर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर बच्चों को तिरंगा राखी आदि बनाई। इसी प्रकार अन्य विद्यालयों में भी 'हर घर तिरंगा अभियान-2025 के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्र/छात्राओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और तिरंगे के साथ भावनात्मक संबंध स्थापित करने की भावना का संचार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्...