मोतिहारी, दिसम्बर 11 -- सिकरहना। समकालीन अभियान के तहत ढाका पुलिस ने बुधवार की रात्रि छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनमें मारपीट के मामले सहित पियक्कड़ भी शाामिल है। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि मारपीट मामले में गहई गांव निवासी सुरज कुमार को गिरफ्तार किया गया। वहीं मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम में बड़हरवा लखनसेन निवासी रितु पासवान, करोल बाग बिसरहिया निवासी फिरोज करोड़ी, शाही करोड़ी, चंदन करोड़ी व पीपरा वाजिद निवासी मो. अशरू शामिल है। सभी को गुरूवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...