सोनभद्र, अगस्त 31 -- सोनभद्र। पेड़ हैं तो प्राण हैं अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में राबर्ट्सगंज विधानसभा के बहेरा, लौवा, समदा, चेरुई, मरकुड़ी, घोराघर में पौधारोपण किया गया। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों में सैकड़ो पौधों का भी वितरण किया गया। अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा लगातार जनपद के लोगों के साथ मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। धीरे-धीरे यह अभियान और बृहद होता जा रहा है। संदीप मिश्रा ने बताया कि पौधे ही हमारे प्राणवायु हैं। यदि आज हम पौध लगाते हैं तो हमारे आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिल सकेगा। केवल पौध लगाना ही कार्य नहीं है इसको सुरक्षित करना उनकी देखभाल करना भी हमारी जिम्मेदारी है। इस अभियान के तहत राबर्ट्सगंज विधानसभा में अभी तक अनेकों जगह पौधारोपण किया जा चुका है। इस मौके पर राममूरत यादव, भोला गोंड़, सोनू चेरो, इन्द्रजी...