हापुड़, दिसम्बर 9 -- एसएसवी पीजी कॉलेज में एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम द्वारा आपदाओं से बचाव एवं जनजागरूकता अभियान संचालित किया गया। कार्यक्रम में 08वीं वाहिनी एनडीआरएफ गाजियाबाद की टीम ने प्राकृतिक, रासायनिक, जैविक, नाभिकीय एवं मानव निर्मित आपदाओं में राहत और बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। 08वीं वाहिनी एनडीआरएफ गाजियाबाद की टीम ने सीपीआर यानि कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन की विस्तृत जानकारी दी। सीपीआर एक जीवनरक्षक तकनीक है, जिसका उपयोग तब किया जाता है जब किसी व्यक्ति की हृदयगति या सांस अचानक रुक जाती है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को यह विधि विस्तार से सिखाई गई। सर्पदंश से बचाव पर विशेष जानकारी दी गई। छात्रों को जहरीले सांपों की प्रजातियों की पहचान कराई। इस दौरान प्राचार्य प्रो.नवीन चंद्र सिंह, प्रो.संगीता अग्...