हरदोई, दिसम्बर 4 -- हरदोई। शासन के निर्देश पर शुरू किए गए विशेष निराश्रित गोवंश संरक्षण अभियान के चौथे दिन तक 383 निराश्रित पशुओं का संरक्षण किया गया है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एके सिंह ने बताया कि अभियान पूरे जनपद के सभी विकास खंडों एवं ग्राम पंचायतों में चलाया जा रहा है, जहां भी छुट्टा पशुओं के होने की जानकारी लगती है। संबंधित जिम्मेदार ग्रामीणों की मदद से पशुओं को पकड़ कर आश्रय स्थल तक पहुंचाया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका एवं पंचायतों में अभियान के अंतर्गत अब तक 101 पशुओं का संरक्षण किया गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान के अंतर्गत 382 पशुओं को संरक्षित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...