जामताड़ा, अक्टूबर 18 -- अभियान की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी : बीडीओ कुंडहित,प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुष्ठ मामलों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को कुंडहित मुख्यालय स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अलावे शिक्षा और बाल विकास से जुड़े अधिकारी एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। बैठक में कुष्ठ मामलों के पहचान के लिए चलाई जाने वाले एलसीडीसी को लेकर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा ने कहा कि अभियान की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है। उन्होंने शिक्षा और बाल विकास विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान के बाबत क्षेत्र में सघन रूप से प्रचार प्रचार करना सुनिश्चित करें वहीं स्वास्थ्य विभाग को जल्द से जल्...