सिद्धार्थ, अप्रैल 18 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। ग्रामीणों के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को सफल बनाने को लेकर पंचायती राज विभाग एवं स्वास्थ विभाग की संयुक्त अभियान के तहत गांव के प्रत्येक घर-घर जाकर लोगो को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके बाद भी क्षेत्रों में कूड़ों का अंबार लगा हुआ है। इस गंदगी से गांव से लेकर कस्बों व शहरों तक मच्छरों का आतंक बढ़ गया है। सुबह, शाम, दोपहर में मच्छरों के डंक मारने से रात्रि में सोना हराम हो गया है। मच्छरों के लगातार हमलावर होने से मच्छर जनित बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। बीडीओ विजय सिंह ने बताया कि सभी सचिवों, प्रधानों एवं सफाई कर्मचारियों को अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से ही बैठक में निर्देशित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...