अलीगढ़, अगस्त 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी अलीगढ़ स्मार्टनेस के साथ स्वच्छ दिखाई दे। स्वच्छता रैंकिंग में भी देशभर में सबसे आगे हो जाए, ऐसा सपना देख रहे अलीगढ़ नगर निगम की ओर से तमाम प्रयास करने का दावा किया जाता है। लेकिन, जब इस व्यवस्थाओं को करीब से देखा गया तो नगर निगम के दावों की पोल खुल गई। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत शहरभर में बीते वर्षों में करोड़ों रुपये खर्च कर गीला और सूखा कचरा रखने के लिए प्लास्टिक के डस्टबिन लगवाए थे। लेकिन, अब इन स्थानों पर डस्टबिन देखने को नहीं मिल रहे हैं। अब सवाल उठता है कि इन डस्टबिन का क्या हुआ। -2022 में स्टील के भी कूड़ेदान लगे प्लास्टिक के कूड़ेदानों के अलावा नगर निगम ने शहर में स्टील के भी कूड़ेदान लगवाए थे। प्लास्टिक के अलग-अलग रंग के कूडेदानों में सूखा और गीला कूड़...