दुमका, जून 13 -- दुमका। शहर की मुख्य चौक चौराहों से अतिक्रमण हटाने को लेकर उपायुक्त अभिजीत सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक पितांबर सिंह खेरवार की संयुक्त अध्यक्षता में अभियान चलाया गया। यह अभियान सिंधी चौक से होते हुए टीन बाजार पहुंची। सिंधी चौक से तीन बाजार के बीच में कई दुकानदारों ने अपने दुकान के सामने अतिक्रमण कर रखा था, जिस पर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए फाइन करने का निर्देश दिया। इसी दौरान रास्ते में दो पहिया वाहन अव्यवस्थित रूप से खड़े दिखे, इसे देखते हुए उपायुक्त ने मुख्य रोड के किनारे फुटपाथ की मरम्मती करते हुए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। टीन बाजार से होते हुए सब्जी मंडी के तरफ बढ़ने के क्रम में देखा गया कि कई दुकानों ने अतिक्रमण कर रखा था। उपायुक्त ने...